Friday, July 18, 2025
More

    भाजपा संगठन में जैन कार्यकर्ताओं को प्रमुखता देने की मांग

    जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन एवं बोर्डों में जैन कार्यकर्ताओं को प्रमुखता देने की मांग करते हुए राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रतिनिधियों ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

    राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन और प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर व ग्रामीण में संगठन की दृष्टि से एक भी जैन कार्यकर्ता को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त नहीं किया गया है जो कि जैन समाज के साथ अन्याय है। जयपुर शहर में 33 मंडल और एक जयपुर शहर अध्यक्ष होने के उपरांत भी इनमें जैन समाज को कहीं भी जगह नहीं मिली है। इससे जैन बंधुओं में रोष व्याप्त है।

    इस सम्बंध में जयपुर जैन समाज की ओर से महिला संगठनों एवं युवा संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा, जयपुर ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलकर भाजपा संगठन एवं बोर्ड, कॉर्पोरेशन में जैन कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की मांग का ज्ञापन सौंपा है। अब तक 23 मंडल व एक जयपुर शहर के अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। इन सब में किसी भी जैन समाज के प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि जयपुर पूरे विश्व में जैन नगरी के नाम से विख्यात है। विशेष रूप से सांगानेर, मालवीय नगर, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्रों में जैन समाज का बाहुल्य है। समस्त जयपुर लोकसभा क्षेत्र में जैन समाज अच्छी संख्या में है। जयपुर जैन समाज की ओर से राजस्थान जैन युवा महासभा द्वारा मांग रखी गई है कि जयपुर शहर एवं जयपुर जिला ग्रामीण सहित सम्पूर्ण प्रदेश में भाजपा संगठन एवं बोर्ड, कॉर्पोरेशन की नियुक्तियों में जैन समाज को प्राथमिकता दी जाए। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, जिला महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular