Friday, October 24, 2025
More

    मफिन ग्रीन फाइनेंस और टी. यू. के बीच हुई अहम बैठक, नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी दी

    लखनऊ । गुरुवार को टीयू के इंडस्ट्री और मफिन ग्रीन फाइनेंस के बीच एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में टी. यू. के मालिक तौसीफ उल्ला खान, मफिन फाइनेंस के नेशनल हेड धीरज अग्रवाल और वकार अहमद ने नई टेक्नोलॉजी वाले ई रिक्शा के बारे में जानकारी साझा की।

    इस मौके पर मौजूद 200 डीलरों को बताया गया कि कैसे मफिन ग्रीन फाइनेंस और टीयू के इंडस्ट्री मिलकर ई रिक्शा को लेकर नई दिशा में काम कर रहे हैं।

    बैठक के दौरान मफिन फाइनेंस के नेशनल हेड ने यह जानकारी दी कि वे किस प्रकार बिग बास और क्रांति स्मार्ट ई रिक्शा को फाइनेंस करेंगे। इसके अलावा, यह भी बताया गया कि कैसे यह नई टेक्नोलॉजी से लैस ई रिक्शा मौजूदा बाजार में मौजूद पारंपरिक ई रिक्शा से कहीं बेहतर हैं।

    खास बात यह है कि इन ई रिक्शा को चलाना किफायती होने के साथ-साथ टिकाऊ और तकनीकी रूप से भी एडवांस है। टी. यू. के इंडस्ट्री का यह दावा है कि उनके ई रिक्शा की तकनीकी क्षमता उन्हें बाजार में मौजूद दूसरे ई रिक्शा से कहीं बेहतर बनाती है।

    मफिन फाइनेंस ने इस मीटिंग में खास तौर पर डीलरों को बेहतरीन फाइनेंस विकल्प देने की बात कही, ताकि वे इन नई टेक्नोलॉजी से लैस ई रिक्शा की बिक्री बढ़ा सकें और बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकें। इस कार्यक्रम में 200 डीलरों ने भाग लिया और टी. यू. के इंडस्ट्री के नए उत्पादों और फाइनेंस सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular