Thursday, October 23, 2025
More

    महिला वर्ग में पूनम वर्मा व पुरुष वर्ग में हेमंत तिवारी बने विजेता

    एलपीएआई फाउंडेशन डे कैरम प्रतियोगिता

    लखनऊ। लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एलपीएआई) के 13वें फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में, उसकी पूर्व संध्या पर आईसीपी रुपईडीहा में महिला एवं पुरुष वर्ग की कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया और रोमांचक मुकाबलों में जीत हासिल की।

    महिला वर्ग में एलपीएआई की पूनम वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा रहा, जिसमें मार्शल दिव्या वर्मा ने भी शानदार खेल दिखाया और उप-विजेता रहीं। पूनम वर्मा की इस जीत से संगठन में खुशी की लहर दौड़ गई।

    पुरुष वर्ग में डी.ई.ओ हेमंत तिवारी ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और विजेता बने। उन्होंने अपनी रणनीतिक चालों से प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। वहीं, डी.ई.ओ एम. देवेन्द्रन ने कड़े मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने खेल की उच्चतम गुणवत्ता का परिचय दिया।

    प्रतियोगिता का शुभारंभ प्लांट क्वारंटाइन के सहायक निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार और इमीग्रेशन प्रभारी राम अवध सिंह ने उद्घाटन स्ट्राइक के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

    कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रुपईडीहा के मैनेजर सुधीर शर्मा ने किया। इस दौरान कस्टम, एसएसबी, इमीग्रेशन और एलपीएआई के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

    इस सफल आयोजन में राम निरंजन, ओमपाल सिंह, अमित सिंह, ऋषभ सिंह और अन्य सदस्यों ने विशेष सहयोग दिया। प्रतियोगिता का समापन विजेताओं को सम्मानित करने के साथ हुआ, जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा और खेल के प्रति उनकी रुचि और प्रगाढ़ हुई।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular