Thursday, August 21, 2025
More

    सब जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम का चयन

    लखनऊ । अयोध्या में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय सब जूनियर (अंडर-14) स्टेट खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली लखनऊ जनपद की टीम का चयन ट्रायल केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में किया गया। लखनऊ की टीमों के मुकाबले गुरुवार से होंगे।  यह जानकारी लखनऊ खो-खो एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार वर्मा ने दी ।

    बालक-बालिका की चयिनत टीमें –

    बालक : देवराज सिंह, मुदित रावत, रुद्रेश रावत, आर्यन यादव, सिद्दार्थ त्रिवेदी, अविचल तिवारी, हर्ष कुजूर, करण पाल, सुयश कुमार, आदित्य यादव, कृतिक पाल। मैनेजर: पवन सिंह, कोच: अखिल कुमार रावत।

    बालिका: मनीषा राठौर, राखी विश्वकर्मा, वैष्णवी तिवारी, एलिन मिंज, अंशिका यादव, वैष्णवी वर्मा, दिशा कन्नौजिया, गौरी मिश्रा, छवि श्रीवास्तव, अनन्या तिवारी, समीक्षा नीलू, लवी। कोच: श्वेता वर्मा मैनेजर: श्वेता द्विवेदी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular