Thursday, August 21, 2025
More

    नगर विकास मंत्री ने पीएम आवास योजना (शहरी)-2.0 के तहत 20 जनपदों के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    लखनऊ । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पीएम आवास योजना (शहरी)-2.0 के आवंटन में खराब प्रदर्शन करने वाले कुशीनगर, प्रयागराज, चित्रकूट, आजमगढ़, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद एवं शामली सहित 20 जनपदों के परियोजना अधिकारियों एवं संबंधित अधिशासी अधिकारियों को एक सप्ताह में लक्ष्यपूर्ति के सख्त निर्देश दिये।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी निकाय अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी एक सप्ताह में पुराने लक्ष्यपूर्ति के साथ 1000 आवासांे का अतिरिक्त आवंटन करेगे। इसमें जिसका भी कार्य संतोषजनक नहीं पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

    एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आबादी के अनुपात में अभी भी सभी पात्रों को मकान नहीं मिल पाये हैं। सभी गरीब व्यक्तियों को मकान मिले, इसके लिए नवविस्तारित एवं नवसृजित निकायों में सभी डूडा के अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी जाकर कैम्प लगाये और मौके पर ही लोगों के फार्म भरकर अपलोड करायें और सभी पात्र व्यक्तियों को मकान दिलाये। इसके लिए इन क्षेत्रों में योजना का लाउडस्पीकर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

    नगर विकास मंत्री एके शर्मा शुक्रवार को जलनिगम फील्ड हास्टल संगम लखनऊ में पीएम आवास योजना (शहरी)-2.0 के तहत शहरी इलाकों में रहने वाले गरीबों को मुहैया कराये जाने वाले पक्का मकानों की स्थिति की हकीकत जानने के लिए वर्चुअल बैठक की।

    उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत शहरी गरीबों को आसानी से पक्का मकान मिले, इसकी सरल प्रक्रिया अपनाये। टाल मटोल और बहानेबाजी की आदत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी ठेकेदारी करने और दिलाने के कार्यों में व्यस्त हैं, इसकी जांच की जायेगी और सख्त कार्यवाही होगी।

    केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे गरीब कल्याण के कार्यक्रमों में रूचि लेना होगा। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति जो पढ़ा न हो, वह ऑनलाइन फार्म नहीं भर सकता, उसे मकान दिलाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को उन तक पहुचना होगा। आवास बिहीन लोगों को मकान दिलाने में सभी सहयोग करें। सभासदों का भी सहयोग लिया जाए।

    बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, निदेशक सूडा अनिल कुमार पाठक, विशेष सचिव एवं अन्य अधिकारी प्रतिभाग किये तथा निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, सभी परियोजना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर आयुक्त एवं निदेशालय के उच्च अधिकारी वर्चुअल प्रतिभाग किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular