Saturday, November 22, 2025
More

    ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट टेस्ट में 28 खिलाड़ियों ने हासिल की सफलता

    लखनऊ। मल्हौर रोड स्थित सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल में आयोजित ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट टेस्ट परीक्षा 28 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की। इस अवसर पर मौजूद उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन अनुराग मिश्रा ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया।

    लखनऊ ताइक्वांडो एकेडमी के सचिव मोहित कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों ने रेड वन से ब्लैक बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की।इनमें काव्या दिवाकर, स्तुति गुप्ता, जेश्ना भट्ट, सौम्या भट्ट, कौशिकी सिंह यादव, वेदांशी साहू, कुशाग्र वर्मा, प्रगति वर्मा, देवांश प्रशांत मिश्रा, कुमारी प्रकृति, मानवी सिन्हा, मनस्वी सिंह, मायरा कुशवाहा, रूद्रय गुप्ता, शिवाय गुप्ता, अथर्व मिश्रा, वासफी नौशाद, मैत्रेयी तिवारी, समृद्धि मिश्रा, अदीबा उबैद, मेहुल शुक्ला, मोहम्मद मुस्तफा उमर अंसारी, रवीन्द्र कुमार, आव्या सिंह, अभिलाषा यादव, वेदांत सिंह, किंजल्क त्रिपाठी और उन्नयन ने ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular