Thursday, October 23, 2025
More

    लखनऊ के दुबग्गा में BGAUSS (बीगॉस) इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम का भव्य उद्घाटन

    लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी BGAUSS (बीगॉस) ने अपने एक और नए शोरूम की शुरुआत की है। यह नया शोरूम के. एम. ऑटो सेल्स एंड सर्विस” के नाम से 14 अप्रैल 2025 को विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कौशल किशोर (पूर्व राज्य मंत्री, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार) ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

    कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि देश को प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने के. एम. ऑटो सेल्स एंड सर्विस को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि यह शोरूम लखनऊ के लोगों को आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और किफायती परिवहन के विकल्प प्रदान करेगा।इस उद्घाटन समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिनमें मलिहाबाद की विधायक जय देवी, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, और BGAUSS (बीगॉस) ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के हेड विक्टर सिरोही, नेटवर्किंग हेड दीपक मक्कड़ और नितिन ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

    उद्घाटन के खास मौके पर के. एम. ऑटो सेल्स एंड सर्विस की ओर से ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर पेश किए गए। संस्था के प्रतिनिधि निलेश गुप्ता ने जानकारी दी कि छोटी पूंजी वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए फ्री बीमा, फ्री रजिस्ट्रेशन और फ्री एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा दी जा रही है। ये ऑफर ग्राहकों को हजारों रुपये की बचत का मौका दे रहे हैं, जिससे लोग खासे उत्साहित नजर आए।

    ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शोरूम ने 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है, जिसमें मात्र 10 मिनट में लोन अप्रूवल की प्रक्रिया पूरी हो रही है। यह सुविधा एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एसोफी फाइनेंस और माम्बा फाइनेंस जैसे प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थानों के माध्यम से दी जा रही है।

    BGAUSS (बीगॉस) के दो मॉडल्स – RUV 350 और C12i लोगों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय हो रहे हैं। RUV 350 में 16 इंच के एलाय व्हील्स और मेटल बॉडी दी गई है, जो इसे मजबूत और टिकाऊ बनाते हैं। यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 143 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और इसके साथ कंपनी 5 साल और 1 लाख किमी तक की वारंटी दे रही है। इसका टीएफटी मॉनिटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और वॉटरप्रूफ डिज़ाइन इसे युवाओं के बीच पसंदीदा बना रहे हैं।

    वहीं दूसरी ओर, C12i को एक फैमिली स्कूटर के रूप में पसंद किया जा रहा है। इसमें दो स्टोरेज डिब्बे (23 लीटर और 4 लीटर) दिए गए हैं और इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल मीटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस मॉडल पर कंपनी 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹95,999/- (एक्स-शोरूम) है, जो इसकी तकनीकी खूबियों के हिसाब से बेहद किफायती मानी जा रही है। इस तरह BGAUSS (बीगॉस) का नया शोरूम न केवल तकनीकी रूप से उन्नत स्कूटर्स उपलब्ध करा रहा है, बल्कि लखनऊ वासियों को स्वच्छ, स्मार्ट और टिकाऊ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का अवसर भी दे रहा है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular