Sunday, August 31, 2025
More

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स में यूपी के खिलाड़ियाें जीते छह पदक

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने पटना (बिहार) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 रजत एवं 3 कांस्य पदक जीते।हापुड़ के चिंटू ने 50 किग्रा से कम भारवर्ग में, मेरठ के रक्षित सिवाच ने 66 किग्रा से कम भारवर्ग में एवं बुलन्दशहर प्रिंस ने 73 किग्रा से कम भारवर्ग में रजत पदक जीते।

    ये भी पढ़ें : जैवलिन थ्रो में दीपक शर्मा व प्रज्ञा जैन ने मारी बाजी

    सहारनपुर की शगुन कश्यप 44 किग्रा से कम भारवर्ग में, मुरादाबाद के उत्कर्ष शर्मा ने 55 किग्रा से कम भारवर्ग में और झाँसी की लगन लक्षाकार ने 57 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने दीं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular