Tuesday, July 1, 2025
More

    जिला तैराकी चैंपियनशिप : सृष्टि, अयान और प्रिंस बने व्यक्तिगत चैंपियन

    • चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई स्कूलों और कॉलेजों के कुल 80 तैराकों ने भाग लिया

    लखनऊ। सृष्टि तिवारी, अयान यादव व प्रिंस ने 35वीं सीनियर लखनऊ जिला तैराकी चैंपियनशिप -2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीत ली।लखनऊ एमेच्योर एक्वाटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्विमिंग पूल में आयोजित चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने पुरस्कार वितरित किए।इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 80 तैराकों ने भाग लिया।

    सृष्टि तिवारी ने महिला वर्ग व अयान यादव और प्रिंस बने पुरुष वर्ग के संयुक्त चैंपियन

    महिला वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप ट्रॉफी रेड रोज सेकेंडरी स्कूल, लखनऊ की सृष्टि तिवारी ने जीती, जिन्होंने चार स्वर्ण पदक नए रिकार्ड के साथ अपने नाम किए।

    पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप ट्रॉफी सीएमएस राजेंद्र नगर – 1 के अयान यादव एवं लखनऊ पब्लिक कॉलेज के प्रिंस ने संयुक्त रुप से जीती, जिन्होंने चार-चार स्वर्ण पदक जीते। इस जिला चैंपियनशिप में कुल 20 नए रिकॉर्ड बने।

    इस अवसर पर अन्य अतिथिगण में कीर्ति प्रकाश मिश्रा (अंतरराष्ट्रीय डाइवर), संदीप मिश्रा (सचिव, उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन), एसएस दत्ता (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन), शिवम कपूर (सचिव, उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन) एवं पुनीत अग्रवाल (सचिव, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन) भी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular