बैंकॉक । भारतीय मुक्केबाज़ पवन बर्तवाल ने थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी टूर्नामेंट के पुरुषों के 55 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार अंदाज़ में प्रवेश किया। उन्होंने रविवार को कंबोडिया के साओ रंगसी को 5-0 से हराकर अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा।
विश्व मुक्केबाज़ी द्वारा समर्थित एशियाई संस्था के तहत आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत ने 19 सदस्यीय दल उतारा है। इस प्रतियोगिता में चीन, कज़ाखस्तान, उज़्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेज़बान थाईलैंड जैसे मुक्केबाज़ी के दिग्गज देशों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तराखंड के स्यूपुरी गाँव से ताल्लुक रखने वाले पवन ने शुरू से ही बेहतरीन रणनीति और रिंग में नियंत्रण दिखाया। उन्होंने मुकाबले की शुरुआत सतर्कता के साथ की, विरोधी के शुरुआती हमलों से बचते हुए मौके की तलाश की। जल्द ही एक सटीक चेहरे पर पंच लगाकर उन्होंने मुकाबले का रुख तय कर दिया।
26 वर्षीय पवन ने बार-बार अपने प्रतिद्वंद्वी को कोनों में धकेला, और दूसरे राउंड के मध्य में एक शानदार बॉब-एंड-वीव मूव के जरिए एक और क्लीन हिट लगाई। मजबूत डिफेंस और सधी हुई आक्रामकता के साथ उन्होंने रंगसी को लगातार दबाव में रखा और सर्वसम्मत निर्णय के ज़रिए मुकाबला अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी जीत रही।
2017 से भारतीय सेना में कार्यरत और राष्ट्रीय चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पवन 2010 से मुक्केबाज़ी कर रहे हैं। अब वह क्वार्टरफाइनल में जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे और उनकी निगाहें पदक जीतने पर टिकी हैं।

