Wednesday, December 3, 2025
More

    डीकेजी मोबाइल इलेवन ने एलिट बाउंस को तीन विकेट से हराकर जीता जेठली अंडर-12 क्रिकेट लीग का ख़िताब

    लखनऊ, खेल संवाददाता । जेठली क्रिकेट लीग के 13वें संस्करण में रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में डीकेजी मोबाइल इलेवन ने एलिट बाउंस को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के नायक रहे यशस्वी, जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और मैच का रुख पलट दिया।

    एलिट बाउंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 17 ओवरों में 97 रन बनाए। टीम की ओर से विवान यादव ने सर्वाधिक 21 रन का योगदान दिया। डीकेजी की ओर से यशस्वी ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि मोइन कुमार और ओजस श्रीवास्तव को दो-दो सफलताएं मिलीं।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीकेजी की टीम की शुरुआत डगमगाई और उसने 5 ओवर में 36 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद नमन त्रिवेदी (नाबाद 12 रन) और अन्य खिलाड़ियों के संयमित प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 11वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

    मैच के बाद यशस्वी को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।आयोजकों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों को नियमित अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular