Monday, November 24, 2025
More

    अतुल्य गंगा ट्रस्ट की प्लास्टिक उन्मूलन कार सेवा को लखनऊ से हरी झंडी

    लखनऊ । सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों की पहल पर अतुल्य गंगा ट्रस्ट (जो 2019 से गंगा नदी के सतत कायाकल्प के लिए समर्पित है) 5 जून से 7 जून 2025 तक ‘प्लास्टिक उन्मूलन कार सेवा’ शुरू कर रहा है। प्लास्टिक उन्मूलन कार सेवा को 02 जून 2025 को लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान मुख्यालय प्रांगण से मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह में ट्रस्ट के संस्थापक गोपाल शर्मा और लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहुमी ने भाग लिया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल विकास रोहिल्ला, डीजी एलडब्ल्यूई और कर्नल कमांडेंट बॉम्बे सैपर्स भी मौजूद थे।

    इसका मिशन का उद्देश्य गंगा तटों पर वृक्षारोपण, माइक्रोप्लास्टिक की उपस्थिति को मापने सहित प्रदूषण मानचित्रण और नदी में निर्मलता (शुद्धता) और अविरलता (मुक्त प्रवाह) को बहाल करने के लिए जन जागरूकता को बढ़ाना है। इस पहल को उत्तराखंड राज्य प्रशासन, सीमा सड़क संगठन और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। बिसलेरी द्वारा कॉर्पोरेट सहायता प्रदान की जा रही है।

    अतुल्य गंगा स्वयंसेवक 3 जून 2025 को उत्तराखंड में एकत्रित होंगे। 07 जून 2025 तक दैनिक आधार पर, वे गंगोत्री और हरसिल के बीच सड़क के किनारे और पहाड़ी ढलानों पर बिखरे सभी प्लास्टिक कचरे को एकत्र करेंगे। एकत्र किए गए कचरे को आगे के निपटान के लिए शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को सौंप दिया जाएगा। इस पहल के माध्यम से, एनजीओ का उद्देश्य नागरिकों और सरकारी तंत्र के बीच प्रकृति की रक्षा के लिए स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने की तत्काल आवश्यकता को पहचानने के लिए मानसिकता को विकसित करना है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular