जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को जांच के दौरान विद्युत चोरी के दो मामलों में कार्रवाई करते हुए हाथोज एवं कालवाड़ क्षेत्र में पिंक हैवन वाटर पार्क एंड रिसोर्ट माचवा कालवाड़ में बिजली का अनाधिकृत उपयोग करते हुए जांच प्रतिवेदन भर कर 2 लाख 32 हजार 437 रूपए का जुर्माना लगाया है।
अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी एल शर्मा ने बताया कि हाथोज क्षेत्र में उपभोक्ता सुनील कुमार कुडी के परिसर में मीटर के इनपुट टर्मिनल में सीधे तार जोड़कर विद्युत चोरी कर उपभोग प्लैक आरओ प्लांट में किया जा रहा था। जिस पर जांच प्रतिवेदन भर कर 3 लाख 67 हजार 868 रूपए की जुर्माना राशि भरी गई और कनेक्शन काटकर 3 फेज के मीटर को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रकरणों में लगभग 6 लाख का जुर्माना लगाया गया है। उपभोक्ता द्वारा जुर्माना राशि निर्धारित समयावधि में नहीं भरी जाती है तो विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।