Wednesday, December 3, 2025
More

    बचपन की दोस्त वंशिका की फिरकी में फंसे कुलदीप यादव

    लखनऊ । भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी व चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। सगाई की यह रस्म लखनऊ में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। समारोह में क्रिकेट और अन्य क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।

    कानपुर की रहने वाली वंशिका एलआईसी में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि कुलदीप और वंशिका एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और दोनों की दोस्ती अब एक नए रिश्ते में तब्दील हो गई है। इस खास मौके पर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह समेत कई क्रिकेटर मौजूद रहे, जिन्होंने इस नई शुरुआत के लिए जोड़े को शुभकामनाएं दीं।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
    सगाई समारोह को बेहद निजी रखा गया था, लेकिन इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस ने भी कुलदीप को शुभकामनाओं से नवाजा है। गौरतलब है कि कुलदीप यादव भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं और हाल ही में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। अब व्यक्तिगत जीवन में इस नई शुरुआत के साथ उनका जीवन एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular