लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में हैदर प्राइवेट आईटीआई, सहादतगंज, लखनऊ के परिसर में योग प्रशिक्षण शिविर तथा पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षण लखनऊ योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह एवं संरक्षक श्री कृष्ण अवतार गुप्ता द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण में संधि योग, सूक्ष्म योग, आसन, प्राणायाम, नियम, ध्यान एवं समाधि के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास भी कराया गया।

इस अवसर पर आयोजित पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 30 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेI ऋषभ गुप्ता को पहला स्थान मिला जबकि मोहम्मद सैफ को दूसरा व अंशुमन को तीसरा स्थान मिला।योग प्रतियोगिता में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग स्पर्धा के विजेता रहे अभिषेक पाल को पहला स्थान मिला जबकि विशाल निर्मलकर को दूसरा व आलोक त्रिवेदी को तीसरा स्थान मिला।
विजेता प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ए.के. सक्सेना, हैदर आईटीआई के प्रबंधक मनोज बाजपेई, प्रधानाचार्य अंकित गुप्ता, तथा भाजपा नेता व भारतीय जन सेवा समिति की अध्यक्ष शैलेश बाजपेई ‘शीलू’ द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सवेश मिश्रा, गायत्री परिवार के कृष्ण अवतार गुप्ता, राजन मिश्रा, प्राची गुप्ता, ललित पांडेय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर मनोज बाजपेई ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को नियमित योगाभ्यास करने की प्रेरणा दी और कहा, रोज योग करें, निरोग रहें।