Tuesday, August 19, 2025
More

    लखनऊ फुटबॉल लीग 8 जुलाई से, विजेता को थर्ड डिवीजन आई-लीग में मिलेगा मौका

    लखनऊ। लखनऊ फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ला के कार्यालय में रविवार को  एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले की 32 संस्थाओं, क्लबों और विभागों ने भाग लिया और आगामी जिला फुटबॉल लीग के लिए पंजीकरण कराया। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट का फिक्सचर 20 जून को जारी किया जाएगा।

    यह जानकरी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने दी । उन्होंने बताया कि दिवंगत सतीश कुमार शुक्ला (पूर्व अध्यक्ष, जिला फुटबॉल संघ – लखनऊ) की स्मृति में यह जिला फुटबॉल लीग 8 जुलाई से दिलकुशा स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले फीफा, एआईएफएफ और यूपीएफएस के नियमानुसार कराए जाएंगे, और सभी प्रतिभागी क्लबों को इन नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

    इस आयोजन को उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव श्री मोहम्मद शाहिद के दिशा-निर्देशों और अनुमति के तहत आयोजित किया जा रहा है। लीग में भाग लेने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के पोर्टल पर अनिवार्य होगा।

    साथ ही, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा लखनऊ फुटबॉल संघ को AIFF लॉगिन आईडी प्रदान की गई है, जिससे केवल इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी ही आगे चलकर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे।

    मोहम्मद शाहिद ने यह भी घोषणा की कि इस फुटबॉल लीग की विजेता टीम को थर्ड डिवीजन आई-लीग के लिए क्वालिफाइंग मैच में भेजा जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर खेलने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular