Thursday, July 31, 2025
More

    अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

    नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर अपने लोकप्रिय किरदार ‘सरदार’ के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आगामी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

    यह फिल्म 2012 में आई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था। उस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव जैसे सितारों ने अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए दुनियाभर में करीब 161.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    इस बार फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म की रिलीज की घोषणा खुद अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर के जरिए की। पोस्टर में जहां फिल्म की रिलीज डेट उजागर की गई है, वहीं कैप्शन में अजय देवगन ने लिखा, “सरदार की वापसी। ‘सन ऑफ सरदार 2’ आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 25 जुलाई को।”

    फिल्म का निर्माण अजय देवगन के साथ ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने किया है। इसमें विंदू दारा सिंह भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। खासकर वे दर्शक जो पहले भाग के एक्शन, कॉमेडी और पंजाबी तड़के से भरपूर अंदाज को पसंद करते थे, वे सीक्वल से भी बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular