Thursday, July 31, 2025
More

    गुरुकुलों के बच्चों की स्वदेशी खेल प्रतियोगिता हेतु बैठक सम्पन्न

    लखनऊ। अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली स्वदेशी खेल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में विजयनगर कॉलोनी, कृष्णानगर स्थित 162 नंबर आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में लखनऊ के विभिन्न गुरुकुलों के आचार्यगण उपस्थित रहे।

    इस बैठक में श्री पीताम्बरा शक्तिपीठ वेद पाठशाला वेद मूर्ति के आचार्य पं. रिकेन्द्र पाण्डेय, आचार्य अभिषेक ओझा, आचार्य कृष्ण प्रसाद, आचार्य आशीष कुमार मिश्रा, आचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय, महर्षि कश्यप वेद विद्यापीठ बालगोविन्द गुरूकुल नीवा बन्थरा से आचार्य अनुपम त्रिपाठी, महर्षि याज्ञवल्क्य वैदिक विद्यापीठ के पं. उमादत्त त्रिवेदी, वेद विद्यापीठ वृन्दावन के दीपक पाण्डेय, श्री देवाधिदेव महादेव वेद विद्यालय गंगागंज से पुनीत दुबे, स्वामी हरिचरणदास वेद विद्यापीठ के पं. श्याम जी पाण्डेय व आचार्य गोपाल मिश्रा, महर्षि भरद्वाज संस्कृत विद्यालय नरौना से आचार्य आनन्द पाण्डेय, अनन्त उड़ान गुरूकुल राजाजीपुरम् से विमल सक्सेना, देश भारती विद्यालय के अरुण शुक्ला, श्री महाकालेश्वर तपोभूमि गुरूकुल पहाड़पुर बन्थरा से शंभूनाथ द्विवेदी और भोलेश्वर नन्द किशोर पाण्डेय स्मृति संस्थान कुमरावा के आचार्य बबलू एवं पं. आशीष पाठक मौजूद रहे।

    अखिल भारतीय स्वदेशी खेल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ए.के. सक्सेना ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 अक्टूबर 2025 को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें लखनऊ के विभिन्न गुरुकुलों के लगभग 250 बालक (बटुक) भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में शिलाफेंक, खड़ाऊ रेस, शिखा प्रतियोगिता, बोरा रेस, नींबू-चम्मच दौड़, पोशंपा, कोड़ा जमाल खाय, रस्सी कूद और मंत्रोच्चारण जैसी पारंपरिक गतिविधियाँ शामिल होंगी। साथ ही वैदिक कर्मकाण्ड व संस्कारों पर आधारित प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।

    इस आयोजन से पूर्व बच्चों को इन स्वदेशी खेलों का प्रशिक्षण भी गुरुकुलों में दिया जाएगा। बैठक में समाजसेविका सुधा बाजपेई, हरीश पंत, शुभंकर भट्टाचार्य व शिमुल बनर्जी ने एक विशेष मोबाइल एप के निर्माण की योजना पर चर्चा की, जिससे गुरुकुलों में अध्ययनरत बालकों को स्वावलंबन व रोजगार से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

    बैठक के प्रारंभ में अध्यक्ष अजय दीप सिंह द्वारा सभी आचार्यों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा एक धार्मिक ग्रंथ भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular