जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 7 से 21 जुलाई तक 15 दिवसीय ध्रुवपद गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में देश की जानी-मानी ध्रुवपद गायिका एवं विदुषी प्रो. (डॉ.) मधु भट्ट तैलंग प्रतिभागियों को शास्त्रीय गायन की इस प्राचीन शैली का प्रशिक्षण देंगी।
कार्यशाला में इच्छुक प्रतिभागी निशुल्क भाग ले सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन केन्द्र की वेबसाइट पर उपलब्ध गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है।
कार्यशाला के तहत प्रतिदिन सायं 3 से 5 बजे तक कृष्णायन सभागार में प्रशिक्षण सत्र आयोजित होंगे। मधु भट्ट तैलंग विख्यात ध्रुवपदाचार्य पद्मश्री पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग की शिष्या हैं। उन्होंने बताया कि ध्रुवपद गायन भारतीय शास्त्रीय संगीत की एक अत्यंत प्राचीन और आधारभूत शैली है, जिसमें स्वर, साहित्य और ताल का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को ध्रुवपद के मूलभूत सिद्धांतों से लेकर प्रस्तुति की बारीकियों तक का ज्ञान मिलेगा, जिससे उन्हें शास्त्रीय संगीत की समझ और साधना दोनों में प्रगति का अवसर मिलेगा।