Thursday, July 31, 2025
More

    हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

    जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में  विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है। प्रवेश संबंधी सम्पूर्ण जानकारी व आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट (hju.ac.in) पर उपलब्‍ध हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 थी।

    प्रवेश समिति के समन्वयक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने बताया कि आवेदन से वंचित रहे विद्यार्थियों को ध्‍यान में रखते हुए अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है। विद्यार्थी पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्‍नातक पाठयक्रम (बीए-जेएमसी) के साथ ही चार वर्षीय बीए-जेएमसी (ऑनर्स इन मीडिया स्टडीज) और दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों- एमए (मीडिया स्टडीज), एमए (इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया), एमए (विज्ञापन एवं जनसंपर्क) एमए (न्‍यू मीडिया) और एमए (विकास संचार) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    इसके अलावा स्‍ववित्‍तपोषित पीजी डिप्‍लोमा पाठ्यक्रमों- पीजी डिप्‍लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी, पीजी डिप्‍लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म और पीजी डिप्‍लोमा इन पब्लिक हेल्थ एंड मास कम्युनिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular