Saturday, January 24, 2026
More

    बस कंडक्टरों को धमका रहा फर्जी एनएसजी कमांडो अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

    लखनऊ। आलमबाग बस स्टैंड पर रविवार को फर्जी एनसीजी कमांडो बन फ्री यात्रा के लिए बस कंडक्टरों पर दबाव बना रहे युवक को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया ।
    आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि रविवार को सूचना मिला कि एक संदिग्ध व्यक्ति जो अपने आप को एनएसजी कमाण्डो बताते हुए बसों के कंडक्टरों को अपना आईडी कार्ड दिखाकर फ्री में यात्रा करने के लिए बस कंडक्टरों से बत्तमीजी कर रहा है और अब तक कई बस वालों को दबाव में लेने की कोशिश कर चुका है।
    सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने बस स्टैण्ड से निकल कर टेढी पुलिया की तरफ जा रहे फर्जी एनएसजी कमांडो को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान एनएसजी की वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने कबूल किया कि उसका नाम रंजन कुमार  निवासी राजपुर बगहा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर है और वह इन्द्रेश उपाध्याय महाराज  कथावाचक वृंदावन मथुरा का सुरक्षाकर्मी कि वाई श्रेणी सुरक्षा में तैनात है।
    जिस पर पुलिस ने एनएसजी प्रभारी से वार्ता कराने को कहा तो युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गलती की मांफी मांगने लगा। पुलिस ने बरामद अवैध पिस्टल और फर्जी आई कार्ड आधार पर कार्यवाही कर फर्जी कमांडो को जेल भेज दिया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular