Saturday, August 30, 2025
More

    सीआरसी जयपुर ने ‘सितारे ज़मीन पर’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग कर दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता का दिया संदेश

    जयपुर। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी), जामडोली, जयपुर की ओर से बुधवार को दिव्यांग बच्चों के लिए फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। यह आयोजन केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार पीवीआर सिनेमा हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न संस्थानों से आए विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति समाज में स्वीकृति, समानता और सम्मान का भाव अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सीआरसी की इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण और समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं।

    विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अतिरिक्त निदेशक केसर लाल मीना ने सीआरसी जयपुर द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की और संस्थान को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

    सीआरसी जयपुर के निदेशक नीरज मधुकर ने बताया कि यह आयोजन केवल मनोरंजन के उद्देश्य से नहीं बल्कि दिव्यांगता के प्रति समाज में जागरूकता, संवेदनशीलता और समावेशिता की भावना को मजबूत करने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कार्यक्रम को सफल बनाने में भामाशाह हाजी रुखसार अहमद ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

    इस अवसर पर सपोर्ट फाउंडेशन फॉर ऑटिज्म एंड डेवलपमेंटल डिसेबिलिटीज, राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ, मानसिक विमंदित गृह, जामडोली सहित अनेक संस्थानों से विशेष बच्चे, उनके अभिभावक एवं संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम के दौरान बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने यह साबित कर दिया कि सही प्रयासों और संवेदनशील सोच से समाज में समरसता और समानता के सपने को साकार किया जा सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular