Sunday, August 31, 2025
More

    राजस्थान में मानसून सक्रिय, 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, हनुमानगढ़ और बीकानेर सबसे अधिक प्रभावित

    रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर समेत 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही शुक्रवार 11 जुलाई से प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।

    मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और जनजीवन प्रभावित हुआ। हनुमानगढ़ में लगातार नौ घंटे हुई मूसलधार बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कलेक्टर और एसपी कार्यालय तक पानी में डूब गए। बीकानेर में भी तेज बारिश के चलते कई सड़कें जलभराव की चपेट में आ गईं।

    तेज आंधी और बारिश के कारण बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बनास नदी की रपट पर नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जिससे मानसूनी बारिश के बीच सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

    बीते 24 घंटों में भरतपुर के पहाड़ी में 42 मिमी, भुसावर में 29 मिमी, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 20 मिमी, अलवर में 16 मिमी, खैरथल में 36 मिमी और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। फतेहपुर, चूरू, सीकर और पिलानी सहित कई अन्य स्थानों पर भी रुक-रुक कर बरसात होती रही।

    बुधवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 34.8, चूरू में 36.2, बीकानेर में 36.8, हनुमानगढ़ में 34.1, सीकर में 35.2, कोटा में 34 और अजमेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बताया की पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बना लो-प्रेशर सिस्टम फिलहाल सक्रिय है और आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से राजस्थान में 13 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रह सकता है। विशेषकर 11 जुलाई से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है

    RELATED ARTICLES

    Most Popular