Wednesday, August 20, 2025
More

    लखनऊ फुटबॉल लीग में ममता क्लब व एलडीए बी की शानदार जीत

    लखनऊ। लखनऊ फुटबॉल लीग में शनिवार को खेले गए मैच में ममता क्लब ने राइजिंग स्टार क्लब के खिलाफ 5-3 से रोमांचक जीत दर्ज की।चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ममता क्लब ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। टीम से तरुण ने 14वें मिनट में शानदार शॉट खेलते हुए टीम का खाता खेला।

    इसके बाद जनविजय ने 21वें मिनट में गोल दागते हुए बढ़त 2-0 कर दी। वहीं यश ने दमदार अटैक करते हुए विरोधी डिफेंस को चौंकाया और 26वें व 28वें मिनट में गोल से स्कोर 4-0 कर दिया।

    जवाब में राइजिंग स्टार क्लब ने भी पलटवार किया और उत्कर्ष ने 28वें व 30वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए गोल किया। वहीं सज्जाद ने 38वें मिनट में गोल से स्कोर 4-3 कर दिया।

    हालांकि दोनों में गोल करने की मशक्कत चलती रही। इसी बीच ममता क्लब से अभिषेक थापा ने गोल करते हुए टीम की बढ़त 5-3 कर दी जो अंत तक कायम रही। वहीं दूसरे मैच में एलडीए बी क्लब ने गोमती नगर को 3–0 से हराया। टीम से अक्षय ने 13वें मिनट में पहला गोल दागा। फिर रक्षित ने 63वें और श्रेयश ने 79वें मिनट में गोल किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular