Thursday, July 24, 2025
More

    राजस्थान विश्वविद्यालय: पीजी प्रवेश से वंचित छात्रों को 22 जुलाई को अंतिम अवसर

    जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में प्रवेश से वंचित रहे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

    केंद्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर राम अवतार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अब तक तीन प्रवेश सूचियां जारी की जा चुकी हैं। इन तीनों सूचियों में जिन विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सका है, उन्हें दिनांक 22 जुलाई 2025 को संबंधित विभाग में जाकर दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से प्रवेश का अंतिम अवसर मिलेगा।

    प्रो. शर्मा ने बताया कि छात्र 22 जुलाई को अपराह्न 1 बजे तक संबंधित विभाग में जाकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते हैं और उसी दिन शुल्क जमा करवाकर प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। यह प्रक्रिया केवल उन विभागों में लागू होगी, जहां सीटें अभी भी रिक्त हैं।

    उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रवेश केवल उपलब्ध सीटों और श्रेणी के अनुसार ही दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यदि किसी विभाग में इस प्रक्रिया के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो विभागाध्यक्ष को 22 जुलाई को सांय 4 बजे तक इसकी सूचना विश्वविद्यालय को देनी होगी, ताकि आगामी प्रवेश सूची पर निर्णय लिया जा सके।

    प्रोफेसर शर्मा ने सभी इच्छुक छात्रों से अनुरोध किया कि वे समय-समय पर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.admissions.univraj.org पर नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular