Friday, October 24, 2025
More

    अक्टूबर में होगी ‘अयोध्या प्रीमियर लीग’ की धमाकेदार शुरुआत

    अयोध्या। देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसी पेशेवर क्रिकेट लीग की सफलता के बाद यूपी में भी यूपी टी20 लीग के हाईवोल्टेज दो सीजन हो चुके हैं। इससे प्रेरित होकर अब अयोध्या भी अपनी टी20 लीग शुरू करने जा रहा है।

    इस संबंध में आज अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की जिला क्रिकेट संघ अयोध्या (फैजाबाद) द्वारा घोषणा की गई। इस लीग का आयोजन आयोजन इस साल अक्टूबर में अयोध्या के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जाएगा।

    जिला क्रिकेट एसोसिएशन अयोध्या के सचिव उमै़र अहमद ने लीग की घोषणा करते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी और कुल 29 मुकाबले खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी होंगे, जिनमें से 11 खिलाड़ी अयोध्या से और शेष 5 खिलाड़ी राज्य के अन्य जिलों से चुने जाएंगे। इस लीग में गंगा वॉरियर्स, सरयू स्मैशर्स, गोमती थंडर, चंबल चार्जर्स, यमुना सुपर किंग्स, शारदा स्टॉर्म्स, बेतवा ब्लास्टर्स और हिंडन टाइटंस की टीमें भाग लेंगी।

    अहमद ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लीग के लिए अगस्त में लखनऊ में ट्रायल होंगे। इसके बाद लखनऊ में ही ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित होंगे। टूर्नामेंट का संचालन जय सियाराम ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा किया जाएगा।

    इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेट ज्ञानेंद्र पांडेय लीग के ब्रांड एंबेसडर चुने गए जिन्होंने कहा कि एपीएल जैसी लीग अयोध्या क्षेत्र के क्रिकेटरों के लिए उत्तर प्रदेश के चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का सुनहरा अवसर बनेगी। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यूपी ट्वेंटी20 लीग के दो सफल सीजन के बाद यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो क्षेत्रीय क्रिकेट को नई ऊंचाई देगी।

    अयोध्या के महापौर और एपीएल 2025 के संरक्षक गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। एपीएल जैसे आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़ा मंच प्रदान करेंगे और हम इस आयोजन को पूरा समर्थन देंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular