बैंकॉक। थाईलैंड के बैंकॉक में चल रही U19 और U22 एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में मंगलवार को भारतीय महिला बॉक्सरों ने दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए U19 वर्ग में सात पदक पक्के कर लिए हैं।
सुबह के सत्र में यक्षिका (51 किग्रा), निशा (54 किग्रा), मुस्कान (57 किग्रा) और विनी (60 किग्रा) ने अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं शाम के सत्र में निशा (65 किग्रा), आकांक्षा फालासवाल (70 किग्रा) और आरती कुमारी (75 किग्रा) ने भी अंतिम चार में पहुंचकर भारत के लिए पदक सुनिश्चित किए।
U19 और U22 एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन एक साथ हो रहा है, जिसमें भारत ने कुल 40 मुक्केबाज़ों की मजबूत टीम उतारी है 20 U19 में और 20 U22 में। यह चैंपियनशिप युवाओं को एशिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को साबित करने का शानदार मौका दे रही है।
U22 वर्ग में भारत पहले ही दर्जन भर से ज़्यादा पदक पक्का कर चुका है और अब लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण पदक जीतने का है।
बाउट्स का हाल:
- 51 किग्रा: यक्षिका ने उज्बेकिस्तान की मुख्तासर अलीएवा को कड़े मुकाबले में 3:2 के विभाजित निर्णय से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
- 54 किग्रा: निशा ने किरगिज़स्तान की मिलाना शिखशाबेकोवा के खिलाफ इतना जबरदस्त हमला किया कि रेफरी ने मुकाबला रोक दिया और निशा को विजेता घोषित किया।
- 57 किग्रा: मुस्कान ने उज्बेकिस्तान की रोबिया रवशानोवा को सर्वसम्मति से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
- 60 किग्रा: विनी ने पहले ही राउंड में दमदार मुक्कों की बारिश कर किर्गिज़स्तान की एडेलिया असिलबेक किज़ी को RSC (रेफरी स्टॉप्ड कॉन्टेस्ट) से हराया।
शाम के मुकाबले:
- 65 किग्रा: निशा ने चाइनीज ताइपे की यू-एन ली के खिलाफ तीनों राउंड में दबदबा बनाए रखा और सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की।
- 70 किग्रा: आकांक्षा फालासवाल ने मंगोलिया की एनखगेरेल गरेलमंख को पहले ही राउंड में RSC से हरा दिया।
- 75 किग्रा: आरती कुमारी ने कज़ाखस्तान की ज़रीना तोलीबाई को 4:1 के फैसले से मात दी।
हालांकि, 48 किग्रा वर्ग में सुमन कुमारी को करीबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान की मफ्तुना मुसुर्मोनोवा से 3:2 से हार का सामना करना पड़ा और वह पदक की दौड़ से बाहर हो गईं।