लखनऊ,संवाददाता। अखंड आर्यावर्त समिति द्वारा श्रीमद् दयानंद बाल सदन, मोती नगर, ऐशबाग रोड लखनऊ में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रातः 8:30 बजे बाल सदन की बालिकाओं ने समिति के पदाधिकारियों सहित उपस्थित अतिथियों को राखी बाँधी, जिससे कार्यक्रम में आत्मीयता एवं भाईचारे का वातावरण निर्मित हुआ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष उत्कर्ष बाजपेई, संयुक्त मंत्री हरीश धोबीवाला तथा कोषाध्यक्ष रणबीर सिंह भसीन उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में के. पी. मिश्रा (सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, भारत-तिब्बत सहयोग मंच), पूर्व विधायक ओ. पी. सिंह, राज्य सरकार की सहकारी संघ उपसभापति जयति श्रीवास्तव, पार्षद राजू गांधी, बहन मीना माहेश्वरी, सुनील उपाध्याय, इशिता माहेश्वरी व पूरन दास यादव ने भी मौजूद रहे। सभी ने बालिकाओं से राखी बंधवाकर स्नेह का आदान-प्रदान किया एवं उनके साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया। समिति अध्यक्ष बाजपेई ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं का मनोबल बढ़ाना तथा समाज में सौहार्द और सद्भावना को प्रोत्साहित करना है।