Thursday, August 14, 2025
More

    लखनऊ शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेश शाही, महासचिव आनंद सिंह व पवन बाथम कोषाध्यक्ष चुने गए

    लखनऊ। लखनऊ शतरंज संघ की आम सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें राजेश कुमार शाही को अध्यक्ष, आनन्द सिंह को महासचिव एवं पवन बाथम को कोषाध्यक्ष चुना गया।

    शाही राज्य शैक्षिक सेवा (P.E.S) संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारी हैं उन्होंने आशा व्यक्त की नयी कार्यकारिणी खेल एवं खिलाडियों में समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में शतरंज के विकास हेतु सम्पूर्ण मनोयोग से कार्य करेगी| संघ की बैठक में मुख्य चर्चा का विषय लखनऊ जिले में शतरंज की गतिविधियों को गति और दिशा देकर उच्च स्तरीय खिलाड़ी तैयार करना रहा| इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में अधिक से अधिक अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, क्योंकि किसी भी खेल की नई प्रतिभा का पता लगाने का सर्वोत्तम माध्यम विद्यालय ही होते हैं।

    इसके अतिरिक्त, फिडे रेटिंग प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी सहमति बनी, ताकि लखनऊ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिल सके, साथ ही यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की 2 लाख पुरस्कार राशि की 10 जिलों में आयोजित होने वाली फ्यूचर जी एम् सीरीज की एक कड़ी लखनऊ में आयोजित कराया जाना सुनिश्चित किया गया।

    चर्चा के दौरान यह भी तय किया गया कि प्रशिक्षित प्रशिक्षकों और निर्णायकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, उत्तर प्रदेश में शतरंज की नियामक संस्था यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षण में फिडे ट्रेनर सेमिनार और सीनियर नेशनल आर्बिटर सेमिनार आयोजित किए जाएँगे। इन सेमिनारों के माध्यम से प्रशिक्षकों और निर्णायकों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular