Thursday, October 23, 2025
More

    विकसित भारत अभियान को गति देगा वैश्य समाज : डा. नीरज बोरा

    लखनऊ । वैश्य समाज अपनी सांगठनिक क्षमता में वृद्धि करते हुए देश व प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा। सोमवार को सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई रिसॉर्ट में आयोजित इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन यूपी प्रदेश इकाई की कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं लखनऊ उत्तर से विधायक डा. नीरज बोरा ने की।

    सामाजिक ताने बाने को मजबूत कर विकसित भारत बनाने के अभियान को गति देने का आह्वान करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन एक मात्र ऐसा संगठन है जो वैश्य समाज के सभी घटकों को एक छतरी के नीचे लाने के लिए संकल्पबद्ध है।

    उन्होंने कहा कि आज की कोर कमेटी बैठक में अग्रवाल, अग्रहरि, अयोध्यावासी, दोसर, जायसवाल, पोरवाल, हलवाई, चौरसिया, साहू, वार्ष्णेय, रस्तोगी, स्वर्णकार, पोरवाल, पटवा, जैन, बरनवाल समेत समाज के 18 से अधिक घटकों का भी प्रतिनिधित्व है, जो संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चले रक्तदान अभियान में यूपी से हजारों यूनिट रक्तदान का रिकार्ड बना है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रुप में मनाने तथा महाराजा अग्रसेन सहित समाज के महापुरुषों की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर उन्होंने समाज को न केवल उपकृत किया है अपितु भयमुक्त वातावरण स्थापित कर व्यापारियों को सम्बल प्रदान किया है।

    कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मां लक्ष्मी के पूजन अर्चन और संगठन संस्थापक रामदास अग्रवाल के चित्र पर पुष्पार्पण से हुआ। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर मंथन हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के संगठनात्मक कार्यों की क्रमवार समीक्षा समीक्षा की गई तथा जिला इकाइयों को सशक्त बनाने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्हें 15 सितम्बर के पूर्व जिला प्रवास करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिये गये।

    हाल ही में डा. नीरज बोरा को इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर पदाधिकारियों ने उन्हें अपनी बधाई भी दी। महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल व प्रदेश से आये वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डा. नीरज बोरा को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान पूर्व पार्षद रुपाली गुप्ता को लखनऊ महानगर इकाई की महिला शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संचालन प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता ने किया।

    बैठक में महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डा. मिथलेश अग्रवाल, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष इंजी. जगमोहन गुप्ता, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष राममोहन गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डा. धनंजय गुप्ता, बहजोई नगर पालिका के अध्यक्ष राजेश शंकर राजू आदि ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

    आयोजन में पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री व बुंदेलखण्ड के प्रभारी शिवकुमार सोनी, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र रस्तोगी, उमाशंकर गुप्ता, प्रदीप कुमार जैन, रविकान्त गोयल, अमित पोरवाल, गोविन्द साहू, डी.सी. गुप्ता, लोकराम अग्रवाल, विशाल जायसवाल, आशीष गुप्ता, चौरसिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, अयोध्यावासी समाज के अवधेश कौशल, मनोज गुप्ता गुड्डू, दिनेश चौरसिया, रघुनन्दन साहू, लोकराम अग्रवाल, उमेश बरनवाल, ऋषभ गुप्ता, कमलेश्वर सोनी, मनीष अग्रवाल, महेश अग्रवाल, शैलेन्द्र स्वर्णकार, अल्पना गुप्ता, कंचन गुप्ता, हिमांशु गर्ग, अरविन्द गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular