लखनऊ । मंगलवार को दोपहर में खेले गए मैच से पहले मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई। उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया, जिससे पूरे मेरठ समेत यूपी के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। लेकिन उसी रात यूपी टी20 लीग के मुकाबले में रिंकू अपनी इस खुशी को जीत में नहीं बदल सके। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान लखनऊ फॉल्कंस ने मेरठ मेवरिक्स को पांच विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में केवल 150 रन बनाए। टीम के शीर्ष स्कोरर रहे सात्विक चितारा, जिन्होंने 24 गेंदों में सात चौकों की मदद से 32 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिंह ने 19 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। माधव कौशिक ने भी 25 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से पी सिंह और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट लेकर मेरठ को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
जवाब में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। केवल 6 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज एस सिंह (1 रन) और प्रियम गर्ग (4 रन) आउट होकर पवेलियन लौट गए। दोनों को यश गर्ग ने आउट किया। इसके बाद आराध्य यादव और मोहम्मद सैफ ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
मोहम्मद सैफ ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्हें यश गर्ग ने आउट किया और कैच खुद कप्तान रिंकू सिंह ने पकड़ा। वहीं आराध्य यादव ने 62 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें विजय कुमार ने विकेटकीपर अक्षय दुबे के हाथों कैच आउट कराया।
18वें ओवर में आराध्य के आउट होने के बाद भी लखनऊ ने संयम बनाए रखा। आखिरी में विप्रज निगम और कार्तिकेय सिंह ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें : काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराया