जालंधर (पंजाब) । उत्तर प्रदेश हॉकी ने ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम जालंधर में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 डिवीजन ‘ए’ के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हॉकी मध्य प्रदेश को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
पहली सफलता 34वें मिनट में मिली जब सत्यम पांडे (जर्सी नंबर 5) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर उत्तर प्रदेश को बढ़त दिलाई । 47वें मिनट में आकाश पाल (जर्सी नंबर 12) ने शानदार गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया, जिससे उनकी बढ़त दोगुनी हो गई।
हॉकी मध्य प्रदेश ने 60वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के ज़रिए सांत्वना गोल किया, लेकिन उत्तर प्रदेश के मज़बूत डिफेंस ने अंतिम चार में सुरक्षित जगह सुनिश्चित कर दी।
अपने उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए, उज्ज्वल पाल (उत्तर प्रदेश) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ, उत्तर प्रदेश हॉकी ने चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।