Saturday, August 30, 2025
More

    बीसीसीआई में निकली भर्तियां, दो पुरुष और चार महिला चयनकर्ताओं के लिए मांगे आवेदन

    नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयन समिति में बड़े बदलाव के संकेत देते हुए शुक्रवार को दो सीनियर पुरुष चयनकर्ताओं और चार महिला चयनकर्ताओं के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा, एक पुरुष जूनियर चयनकर्ता की भी भर्ती की जाएगी।

    वर्तमान में पांच सदस्यीय पुरुष चयन समिति का नेतृत्व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर कर रहे हैं। उनके साथ एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। यही समिति हाल ही में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन कर चुकी है।

    बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया,चयनकर्ताओं के अनुबंध का हर साल नवीनीकरण किया जाता है। अभी यह तय नहीं किया गया है कि किन सदस्यों को बदला जाएगा, लेकिन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

    चयनकर्ता बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच खेलने चाहिए। वैकल्पिक रूप से, 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को भी विचार में लिया जा सकता है।

    महिला राष्ट्रीय चयन समिति के चार पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। वर्तमान समिति में नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्ग्रेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचार और श्यामा डे साव शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, केवल श्यामा डे साव को ही दोबारा समिति में बनाए रखने की संभावना है।

    गौरतलब है कि इसी समिति ने हाल ही में अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए महिला टीम का चयन किया है।

    इसके साथ ही पुरुष जूनियर चयन समिति में एक पद को भी भरा जाएगा, जो अंडर-22 तक की आयु वर्ग की टीमों के चयन, शिविरों और दौरे की जिम्मेदारी संभालेगा।

    बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि सभी पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से समय पर आवेदन करने की अपील की गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular