लखनऊ,खेल संवाददाता । भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए यूपी टी20 लीग 2025 के 14वें मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने नोएडा किंग्स को 41 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
पहली बार इस सीज़न में खेल रहे दिव्यांश राजपूत जड़ा शानदार अर्धशतक
पहली बार इस सीज़न में खेल रहे दिव्यांश राजपूत ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए केवल 28 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। मावेरिक्स की पारी 110/5 पर संकट में थी, लेकिन राजपूत ने ऋतिक वत्स (18 गेंदों में 24 रन) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए तेज़ 60 रन जोड़े और टीम को स्कोर सात विकेट पर 184 रन तक पहुंचा दिया। अंत में यश गर्ग ने सिर्फ 5 गेंदों में 13 रन ठोकते हुए आखिरी ओवर में तीन लगातार चौके जड़े।
बेहद खराब रही नोएडा की शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में ही विशाल चौधरी ने कप्तान शिवम चौधरी और प्रियंशु पांडे को लगातार दो गेंदों पर आउट कर दिया। स्कोरबोर्ड पर बिना कोई रन के दो विकेट गिर गए।
उसके बाद भी मेरठ के गेंदबाज़ों ने ढील नहीं दी। विजय कुमार, रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी और विशाल चौधरी ने रन गति पर अंकुश लगाया। मध्य ओवरों में स्पिनर जिशान अंसारी, जो पिछले मुकाबलों में संघर्ष कर रहे थे, ने इस बार शानदार वापसी की।
टीम के काम नहीं आयी प्रशांत वीर और करण शर्मा की साझेदारी
प्रशांत वीर और करण शर्मा ने छठे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर उम्मीदें जगाईं, लेकिन कार्तिक त्यागी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर करण को आउट कर दिया। आखिरी ओवर में जिशान ने तीन विकेट लेकर किंग्स की बची-खुची उम्मीदों को भी खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ें : यूपीटी20: करन शर्मा के तूफानी शतक के बाद कार्तिक यादव की फिरकी में फंसा मेरठ
नोएडा की पूरी पारी 143/9 पर सिमट गई। जिशान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। विशाल ने 2/16, कार्तिक ने 2/28 और रिंकू ने 3 ओवर में मात्र 14 रन दिए।
शुरुआत में मेरठ भी था संकट में
मेरठ की शुरुआत जोरदार रही थी जब स्वस्तिक चिकार ने पहले ओवर में दो छक्के और एक चौका जमाकर 21 रन बटोरे। लेकिन नमन तिवारी और प्रशांत वीर ने टीम को वापसी दिलाई। प्रशांत ने 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन उन्हें आखिरी ओवर नहीं देना नोएडा को महंगा पड़ा। ऋतुराज शर्मा ने 34 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन मध्यम क्रम में रिंकू सिंह के जल्दी आउट हो जाने से दबाव बढ़ गया था।
संक्षिप्त स्कोर बोर्ड:
मेरठ मावेरिक्स: 184/7 (20 ओवर)
(दिव्यांश राजपूत 53, ऋतुराज शर्मा 34; प्रशांत वीर 1/8)*
नोएडा किंग्स: 143/9 (20 ओवर)
(प्रशांत वीर 39, करण शर्मा 37; जिशान अंसारी 4/17, विशाल चौधरी 2/16)