Monday, January 12, 2026
More

     बीएफआई के महासचिव पद पर प्रमोद कुमार का चयन उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है : डॉ. आन्देश्वर पाण्डेय 

    लखनऊ। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के नवनिर्वाचित महासचिव प्रमोद कुमार (महासचिव, यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन) के पहली बार लखनऊ आगमन पर उनका भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग एरिना पर आयोजितस समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने प्रमोद कुमार के महासचिव चुना जाना उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात बताया। इस अवसर पर भारत के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया।

    अपने सम्मान के बाद अभिभूत प्रमोद कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय मुक्केबाजी फलक पर अपनी अहम उपस्थिति दर्ज करा रहा है। हमने प्रदेश में मुक्केबाजी के प्रचार-प्रसार के लिए कई राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किए हैं।

    अब हम आगामी 13 से 24 नवंबर तक नोएडा में बॉक्सिंग वर्ल्ड कप, जो देश में पहली बार होगा, की मेजबानी करेंगे। इसके साथ ही 23 नवंबर को वर्ल्ड बॉक्सिंग कांग्रेस का आयोजन भी होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य हिस्सा लेंगे।

    यह भारतीय मुक्केबाजी के वैश्विक मानक पर पहुंचने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में हर वर्ग और आयु के युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं के जरिए आगे बढ़ाने के लिए नए और व्यापक प्रयास करेंगे।

    उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि यह नियुक्ति प्रदेश में मुक्केबाजी को एक नई पहचान दिलाने के साथ-साथ खेल के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

    प्रमोद कुमार का दूरदर्शी नेतृत्व और अनुभव प्रदेश के युवा मुक्केबाजों को प्रेरित करेगा। हम उम्मीद करते हैं कि इस नए अध्याय के तहत उत्तर प्रदेश में न केवल बॉक्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी कई उपलब्धियाँ हासिल होंगी।

    इस अवसर पर बीएफआई से महेश शर्मा, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, जिम्नास्टिक कोच रविकांत व बाक्सिंग कोच कृपा शंकर सहित कई प्रशिक्षक, मुक्केबाज और खेल क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular