- लीग के पहले मैच में संदीप क्रिकेट एकेडमी ने नववी स्पोर्टिंग को 60 रनों से हराया
लखनऊ, खेल संवाददाता। मोहनलालगंज के सूर्या ग्राउंड में आयोजित चौथे डॉ. अखिलेश दास टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 के अंतर्गत खेले गए पहले लीग मैच में संदीप क्रिकेट एकेडमी ने नववी स्पोर्टिंग को 60 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
बुधवार को नववी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए संदीप क्रिकेट एकेडमी ने 17 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। सलमान अली ने 69 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, अभिषेक सोनी ने 21 रन बनाए। नववी स्पोर्टिंग की ओर से रोहित राजपूत और मोहम्मद आमिर ने 2 और 1 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें : रजत यादव की घातक गेंदबाज़ी से यूनिटी क्रिकेट अकादमी जीता
लक्ष्य का पीछा करते हुए नववी स्पोर्टिंग की पूरी टीम 16.3 ओवर में केवल 76 रन पर ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक नहीं सका। सबसे ज्यादा रन मोहम्मद आमिर (17) ने बनाए। संदीप एकेडमी के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें अभिषेक सोनी ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।