Saturday, January 24, 2026
More

    केएल राहुल ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक, घरेलू मैदान पर 9 साल बाद ठोकी सेंचुरी

    • केएल राहुल का शतक, भारत ने दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 218 रन बनाएअहमदाबाद । अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज पर मजबूत पकड़ बना ली है। लंच तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 218 रन रहा और टीम ने पहली पारी में 56 रन की बढ़त हासिल कर ली।

    राहुल ने संयम और धैर्य से खेलते हुए 190 गेंदों में अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह घरेलू सरजमीं पर उनका केवल दूसरा टेस्ट शतक है। उन्होंने इससे पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन की यादगार पारी खेली थी। राहुल लंच के समय क्रीज पर नाबाद डटे रहे और उनके साथ विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (14 रन) बल्लेबाजी कर रहे थे।

    भारत की ओर से सुबह के सत्र में कप्तान शुभमन गिल ही पवेलियन लौटे। गिल ने 100 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली और रोस्टन चेज की गेंद पर आउट हुए।

    इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी। भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के बाद राहुल की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। अब भारतीय टीम का लक्ष्य बढ़त को और बड़े स्कोर में तब्दील कर मेहमान टीम पर दबाव बनाना होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular