इसूर (जयसिंहपुर)। जयसिंहपुर विकासखंड के इसूर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही भव्य एवं भक्तिमय वातावरण में किया जा रहा है। रामनवमी के शुभ दिन पर माता रानी की प्रतिमा की स्थापना के साथ इस पूजा की शुरुआत हुई, और तभी से पूरे गांव में भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है।

दुर्गा पूजा का यह आयोजन बाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें गांव के बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी पूरी निष्ठा से भाग ले रहे हैं। पूजा के दूसरे दिन यानि गुरुवार को गांव के श्रद्धालु राधेश्याम दुबे और शिव प्रसाद शर्मा ने माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया।
आयोजन के मुख्य संयोजक सुभाष दुबे और शुभम मौर्य हैं, जबकि सहयोग में ग्राम प्रधान वीरेंद्र वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

समिति के सदस्यों ने बताया कि यह दुर्गा पूजा पिछले लगभग 10 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जो अब एक पारंपरिक और सामुदायिक उत्सव का रूप ले चुकी है। खास बात यह है कि इस आयोजन में गांव के हर वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के भाग लेते हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश होती है।

गांव के नवयुवकों ने पूजा पंडाल की सजावट, श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था, प्रसाद वितरण और साफ-सफाई जैसी सभी व्यवस्थाएं पूरी निष्ठा के साथ संभाल रखी हैं। सुबह और शाम की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहता है।

