लखनऊ। समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने एक बार फिर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार पाण्डेय के कैंसर इलाज हेतु ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी, जिससे वाराणसी के टाटा इंस्टीट्यूट में उनका सफल ऑपरेशन संभव हो सका।
अग्रवाल इससे पूर्व भी समाज के विभिन्न वर्गों के लिए स्वास्थ्य, स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे चुके हैं। लखनऊ की मेयर के आग्रह पर उन्होंने ₹35 लाख की लागत से पांच पार्कों में ओपन जिम स्थापित कराए। केजीएमयू ब्लड बैंक को ₹70 लाख, अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र में 25 सोलर लाइट्स हेतु ₹8 लाख और लोकबंधु हॉस्पिटल को इको 2डी मशीन के लिए ₹10 लाख की सहायता दी।
विश्वास स्वरूप अग्रवाल का मानना है कि “समाज को लौटाना ही सफलता का सबसे बड़ा पुरस्कार है।” उनके कार्य यह दर्शाते हैं कि जब संवेदनशीलता और सामाजिक प्रतिबद्धता साथ हों, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।

