नई दिल्ली। फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप में मंगलवार को ब्वायॅज़ अंडर-14 सिंगल्स कैटेगरी में शीर्ष दावेदारों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में जगह बना ली है। लखनऊ, उत्तर प्रदेश के टॉप सीड कौस्तुभ सिंह और चण्डीगढ़ के चौथे सीड तानिश नंदा ने अपने-अपने मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते।
नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्पलेक्स में आयोजित हो रही इस चैम्पियनशिप में कौस्तुभ सिंह ने एक घण्टे से भी कम समय में हरिहरन महामुनि को के स्कोर से पराजित किया। शुरुआती गेम हारने के बावजूद, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ गेम जीते। कौस्तुभ ने बेसलाईन पर नियन्त्रण और शार्प सर्व के दम पर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया।
वहीं, चौथे सीड तानिश नंदा ने ऋषव प्रसाद के खिलाफ ज़ोरदार परफोर्मेन्स देते हुए उन्हें से हराया। तानिश ने मैच में कोई गेम नहीं गंवाया और लगातार अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्व को तोड़ते हुए अपनी लय बनाए रखी।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के छठे सीड मोनोदीप देय ने भी अंश जलोटा को से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। देय ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्व को बार-बार तोड़ते हुए प्रभावी प्रदर्शन किया।
डीसीएम श्रीराम लिमिटेड द्वारा समर्थित तथा ऑल इंडिया टेनिस एसोएशन एवं दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फेनेस्टा ओपन भारत की सबसे बड़ी डोमेस्टिक टेनिस चैम्पियनशिप है। इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाले जूनियर कैटेगरी के विजेताओं को किट भत्ता दिया जाएगा। साथ ही, अंडर-16 और अंडर-14 के विजेताओं एवं रनर-अप्स में से प्रत्येक को रु की टेनिस स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।

