लखनऊ। न्यू एलसीए ग्राउंड पर खेली जा रही 25वीं अण्डर-15 दशहरा ट्राफी में बुधवार को अवध क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) को कड़े मुकाबले में 17 रन से हरा दिया। अवध क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 111 रन के स्कोर पर सभी विकेट खो दिये। आशुतोष गिरि 16 रन, आदित्य 25 रन, अमोद्य 10 रन और विराट 10 रन ने दहाई आकड़े की पारी खेली। आयुष पटेल को तीन विकेट के अलावा लबीब रजा और रौनक तिवारी को छो-दो विकेट मिले।
जवाबी पारी में लखनऊ क्रिकेट अकादमी की टीम 27.3 ओवर में 94 रन बनाकर सिमट गयी। इनकी ओर से कृष्ण सोनी और लबीब रजा 10-10 रन, इब्राहीम रजा 34 रन और अहसन 12 रन ही दहाई आकड़े में रन बना सके। दैविक श्रीवास्तव को चार विकेट के अलावा आशुतोष गिरि और अमान को दो-दो विकेट मिले।

