लखनऊ। योनेक्स सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा और यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर पुरुष और महिला एकल का खिताब जीत लिया है। पांच लाख रुपये की ईनामी राशि वाली यह चैंपियनशिप बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में आयोजित की गई थी।
एकल वर्ग में बड़ा उलटफेर
पुरुष एकल वर्ग में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने रोमांचक फाइनल में शीर्ष वरीय प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता को 10-21, 21-18, 21-17 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी हासिल की। सिद्धार्थ ने पहला गेम हारने के बाद अपनी रणनीति बदली और अगले दो गेम जीतकर बड़ा उलटफेर किया। इससे पहले, सेमीफाइनल में उन्होंने दूसरी वरीय नोएडा के नीर नेहवाल को भी 21-19, 21-13 से हराया था।
महिला एकल वर्ग में यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने महिला एकल के फाइनल में शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम को 21-5, 17-21, 21-19 से हराया। अमोलिका ने अपनी तेज सर्विस और बेहतर रणनीति से दिव्यांशी को खासा परेशान किया और निर्णायक गेम में जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में उन्होंने लखनऊ की स्नेहा सिंह को 21-5, 21-3 से हराया था।
युगल वर्ग के विजेता
मिश्रित युगल वर्ग में आगरा के दक्ष गौतम और यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह की जोड़ी ने यूपी बैडमिंटन अकादमी के कुंवर शिवांग व सुजाता सिंह को 21-16, 21-8 से हराकर खिताब जीता।
महिला युगल वर्ग में अलीगढ़ की रमा सिंह और यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह की जोड़ी ने एनईआर की शिवांगी सिंह व यूपी बैडमिंटन अकादमी की सुजाता सिंह को सीधे गेम में 21-12, 21-15 से मात दी।
पुरुष युगल वर्ग में शीर्ष वरीय महराजगंज के बालकेसरी यादव और जौनपुर के शुभम यादव की जोड़ी ने दूसरी वरीय यूपी पुलिस के राजन यादव व गोरखपुर के तुषार गगनेजा को 21-17, 17-21, 21-18 से हराकर पुरुष युगल की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति अलका दास एवं बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष श्रीमती देवांशी दास और सुश्री सोनाक्षी दास ने विजेताओं को ट्रॉफी व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनंद खरे, रेफरी रविंद्र चौहान, लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी सहित कई पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।



