Saturday, November 1, 2025
More

    सरकार का पुतला जलाओ वाली टिप्पणी को लेकर सुलतानपुर में सीएमएस निलंबित, मामला दर्ज

    • यह घटना आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वंशराज दुबे के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद हुई है जो खराब सुविधाओं का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे।

    सुलतानपुर । सुलतानपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ भास्कर प्रसाद अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बहस के दौरान राज्य सरकार के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं। यह विवाद शनिवार को तब शुरू हुआ जब कई राजनीतिक दलों के सदस्य बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होंने वहां दवाओं की कथित कमी एवं चिकित्सकों की अनुपस्थिति को लेकर चिंता जताई।

    कायतकर्ताओं ने कहा कि वह कथित अव्यवस्था के विरोध में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) एवं सीएमएस के पुतले जलाएंगे। इसी दौरान प्रसाद ने शिकायतकर्ताओं से कथित तौर पर कहा, मेरा पुतला मत जलाओ, सरकार का पुतला जलाओ। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने घटना का संज्ञान लेते हुए इस मामले में कार्वाई किए जाने की मांग की।

    जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (डीजी) को दी, जिन्होंने जांच के आदेश दिए। अयोध्या संभाग के अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) ने रविवार को अस्पताल का दौरा कर जांच की और प्रसाद के खिलाफ कार्वाई की सिफारिश करते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

    एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने निष्कर्षों पर कार्वाई करते हुए चिकित्सक को निलंबित कर दिया और उन्हें अयोध्या के अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) के कार्यालय से संबद्ध कर दिया।प्रसाद ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से लिया गया।

    उन्होंने कहा, मैं एसडीएम के निर्देश पर एक ज्ञापन लेने वहां गया था। मैंने किसी दुर्भावना से यह टिप्पणी नहीं की थी। यह एक साजिश लगती है। अधिकारियों ने कहा कि निलंबन आदेश में राज्य सरकार के खिलाफ इस्तेमाल की गई अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि चिकित्सक को भर्ती मरीजों के लिए बाहरी फार्मेसी से दवाएं लिखते हुए पाया गया जो कि विभागीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन था।

    इस बीच, भाजपा की मंडल इकाई अध्यक्ष शोभनाथ यादव ने जयसिंहपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रसाद की टिप्पणी एक सरकारी कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता और घोर कदाचार है।निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा, पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। यह घटना आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वंशराज दुबे के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद हुई है जो खराब सुविधाओं का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular