Saturday, November 1, 2025
More

    जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की अनदेखी, गैंगस्टर की पत्नी पर मुकदमा

     भदोही । भदोही में ज्ञानपुर सीट से चार बार के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के गिरोह में शामिल गैंगेस्टर सतीश मिश्रा की पत्नी पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए कुर्की के आदेश की लगातार अवहेलना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया प्रयागराज जिले के टैगोर टाउन निवासी गैंगेस्टर सतीश मिश्रा पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत 2022 में गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिला मजिस्ट्रेट ने 10 अक्टूबर 2023 को अपराध से अर्जित उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था जिसमें सतीश की पत्नी वैशाली मिश्रा के नाम पर दर्ज एक एसयूवी भी शामिल थी।

    भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कई बार वाहन कुर्क करने के प्रयास में वैशाली मिश्रा को इसी साल 26 अक्टूबर को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की प्रति भी सौंपी गयी थी।

    उन्होंने बताया की इस संबंध में वैशाली मिश्रा द्वारा न तो गाड़ी दी जा रही है न उसके बारे में कोई जानकारी पुलिस को दी जा रही है। उसका यह कृत्य जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की अवहेलना है और यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है।

    मांगलिक ने बताया वैशाली मिश्रा के खिलाफ जिले के गोपीगंज थाने में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्वाई की जा रही है। तीन बार समाजवादी पार्टी और एक बार निषाद पार्टी से विधायक रह चुके विजय मिश्रा को 14 अगस्त 2020 को मध्य प्रदेश के आगर जिले से गिरफ्तार किया गया था और वह अभी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की जेल में बंद है। उस पर 80 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular