Saturday, November 22, 2025
More

    बाबर आजम के शतक के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका से जीती वनडे सीरीज

    रावलपिंडी। बाबर आजम के दो साल से अधिक समय में लगाए गए पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

    बाबर के 119 गेंदों पर नाबाद 102 रन की मदद से पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में दो विकेट पर 289 रन बनाकर जीत हासिल की। श्रीलंका ने इससे पहले आठ विकेट पर 288 रन बनाए थे। उसके शीर्ष सात बल्लेबाजों में से छह अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।

    बाबर ने शुक्रवार को खेले गए मैच से पहले सभी प्रारूपों में 83 पारियों में कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया था। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी शतक अगस्त 2023 में मुल्तान में एशिया कप में नेपाल के खिलाफ लगाया था। इस तरह से उन्हें अगले शतक के लिए 800 दिन का इंतजार करना पड़ा।

    बाबर ने कहा, मैं भी प्रशंसकों की तरह इस (शतक) का इंतजार कर रहा था। मैंने अपना विश्वास बनाए रखा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (पिछली वनडे श्रृंखला) में भी मैंने कुछ मैच में अच्छी शुरूआत की थी लेकिन आपको मनचाहा परिणाम तभी मिलता है जब खुदा चाहता है। मैं क्रीज पर सबसे अधिक समय बिताने की कोशिश कर रहा था।

    बाबर ने प्रमोद मदुशन की गेंद पर मिडविकेट पर एक रन लेकर 115 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अपना बहुप्रतीक्षित शतक पूरा किया। उनका यह वनडे में 20वां शतक है और इस तरह से उन्होंने सईद अनवर के पाकिस्तानी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।फखर जमां (78) और सैम अयूब (33) की सलामी जोड़ी ने 58 गेंदों पर 77 रन बनाकर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई।

    इसके बाद बाबर और जमां ने दूसरे विकेट केलिए 100 रन जोड़े। मोहम्मद रिजवान (54 गेंदों पर नाबाद 51 रन) और बाबर ने 112 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले अपने दूसरे वनडे में खेल रहे कामिल मिशारा (27) और पथुम निसांका (24) ने बल्लेबाजी पावरप्ले के अंदर श्रीलंका के लिए 51 रन की अच्छी शुरूआत की। लेग स्पिनर अबरार अहमद ने तीन विकेट लेकर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया।

    उन्होंने मिशारा, कुसल मेंडिस और कप्तान चरिथ असलांका को आउट करके 22वें ओवर में टीम का स्कोर चार विकेट पर 98 कर दिया।सदीरा समाराविक्रमा (42) और लियानागे (54) ने 61 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला, लेकिन हारिस रउफ ने समाराविक्रमा का आॅफ स्टंप उखाड़ दिया। रउफ ने 66 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें डेथ ओवरों में कामिंडू मेंडिस (44) का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है। वानिंदु हसारंगा ने अंत में 26 गेंदों पर 37 रन की तूफानी पारी खेली।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular