Saturday, November 22, 2025
More

    भारत को बड़ा झटका,कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर, अस्पताल में भर्ती

    कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण रविवार को टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह जानकारी दी और बताया कि गिल असमान उछाल वाली पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

    रिटायर्ड हर्ट होने के बाद अस्पताल में भर्ती
    गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन, शनिवार को, स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में गर्दन में ऐंठन आने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने चार रन बनाए और मैदान से बाहर चले गए।

    बीसीसीआई के एक बयान में कहा कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह फिलहाल अस्पताल में निगरानी में हैं। वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।शनिवार शाम को, गिल को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था क्योंकि वह अपनी गर्दन को हिला भी नहीं पा रहे थे।

     नींद न आने को बताया गया कारण
    उप-कप्तान ऋषभ पंत गिल की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत के सहायक कोच मोर्ने मोर्केल ने चोट का कारण सीधे तौर पर अधिक कार्यभार को नहीं, बल्कि रात में ठीक से नींद न आने को बताया। मोर्केल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,मुझे लगता है कि हमें पहले यह पता लगाना होगा कि उनकी गर्दन में अकड़न कैसे हुई, शायद यह रात में ठीक से नींद न आने की वजह से हुआ। मुझे नहीं लगता कि अधिक कार्यभार होने के कारण ऐसा हुआ।

    गिल उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जो तीनों प्रारूपों में खेलते हैं। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे से पहले वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular