गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि पुलिस से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ितों की सहायता में विलंब या ढिलाई गंभीर मानी जाएगी और ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यदि किसी पीड़ित की समस्या के समाधान में कहीं भी दिक्कत आ रही हो, तो उसका तुरंत पता लगाकर निस्तारण कराया जाए। यदि जानबूझकर किसी प्रकरण को लंबित रखा गया है तो जिम्मेदार अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री योगी मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान आम जनमानस की समस्याएं सुन रहे थे। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। योगी ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है, उनकी हर समस्या का प्रभावी समाधान कराया जाएगा।
उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। कुछ मामलों पर उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि यदि कहीं प्रशासनिक सहयोग नहीं मिला है, तो उसके कारणों की जांच की जाए और यह सुनिश्चित हो कि आगे ऐसी स्थिति न बने। जमीन कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने विधि सम्मत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दर्शन में इस बार भी कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पतालों से उपचार संबंधी इस्टीमेट शीघ्र बनवाकर शासन को भेजें, जिससे मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। बच्चों के साथ आए परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्नेहपूर्वक चॉकलेट भी दी।
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री की दिनचर्या हमेशा की भांति परंपरागत रही। उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष नमन किया। इसके बाद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों एवं गोवंश को गुड़-रोटी खिलाकर सेवा की। गोशाला में प्रायः की तरह इस बार भी एक मोर उनके पास आ गया, जिसे मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक रोटी खिलाई।

