Saturday, November 22, 2025
More

    पुलिस से जुड़े मामलों में करें सख्त कार्रवाई : CM योगी

    गोरखपुर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि पुलिस से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए तथा पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी तय है। उन्होंने कहा कि किसी पीड़ित की समस्या के समाधान में अगर कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाए।

    एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने यह निर्देश मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आयोजित ‘जनता दर्शन’ के दौरान दौरान दिए।

    मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है और हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे।

    उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो टूक समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

    कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। उन्होंने कहा हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए।उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर कानून के अनुसार, कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया।

    हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के खर्चे की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें तथा इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular