नई दिल्ली। भारत की यूथ बालिका हैंडबॉल टीम ने पट्टाया (थाईलैंड) में चल रहे IHF ट्रॉफी हैंडबॉल यूथ बालिका कॉन्टिनेंटल फेज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को वर्ल्ड चैंपियनशिप का सीधा टिकट मिलेगा।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनंदेश्वर पाण्डेय ने टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि भारत ने अपने पूल मुकाबलों में मेज़बान थाईलैंड को 20 गोल के अंतर से और मलेशिया को 18 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में भारत ने चीनी ताइपे को रोमांचक मुकाबले में 36–32 से मात देकर खिताबी दौड़ में प्रवेश किया। मैच में गोलकीपर नेहा चौहान का प्रदर्शन शानदार रहा, जबकि शिवानी देवी, नैना यादव, तनिष्का, कप्तान मुस्कान, अनन्या यादव, पायल ठाकुर और अदिति ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डा. पाण्डेय ने टीम की सफलता के लिए मुख्य कोच सचिन चौधरी और कोच मनीषा की सराहना की। उन्होंने बताया कि फाइनल में भारत का सामना उज्बेकिस्तान से होगा और स्वर्ण पदक जीतने पर टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रवेश सुनिश्चित कर लेगी। इस प्रतियोगिता में भारतीय दल के प्रमुख डी.के. सिंह रहे।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेहराज सिंह, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि भारत खिताब जीतकर विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाएगा।

