लखनऊ, खेल संवाददाता। राजधानी लखनऊ एक बार फिर विश्व बैडमिंटन के धुरंधरों की मेज़बानी करने जा रही है। पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, उभरते हुए सितारे प्रियांशु राजावत व उन्नति हुड्डा और पिछली बार की महिला युगल विजेता त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. सहित कई भारतीय व विदेशी सितारे सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में अपने कौशल का जलवा दिखाते नजर आएंगे।भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के मैच 25 से 30 नवंबर 2025 तक गोमती नगर स्थित योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर खेले जाएंगे।
2,40,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि दांव पर, फाइनल 30 नवंबर को
रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि चैपियनशिप में कुल 2,40,000 अमेरिकी डालर की ईनामी राशि दांव पर होगी।
चैंपियनशिप में 25 नवंबर को क्वालीफाइंग मैच होंगे और उसी दिन मुख्य ड्रा के कुछ मैच खेले जाएंगे जबकि फाइनल 30 नवंबर को खेला जाएगा। चैंपियनशिप में सभी वर्गो पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल का मुख्य ड्रा 32-32 खिलाड़ियों/जोड़ियों का होगा। इसमें 28 को सीधे इंट्री मिलेगी जबकि चार क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में प्रवेश करेंगे।
दर्शकों को निशुल्क प्रवेश, सेमीफाइनल और फाइनल का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण
चैपियनशिप में दर्शकों को नि:शुल्क इंट्री मिलेगी वहीं सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण होगा।उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल ने बताया कि लखनऊ हमेशा से खेलों की सरजमीं रहा है। हमें गर्व है कि विश्व बैडमिंटन के इतने बड़े नाम यहां उतर रहे हैं। इस चैंपियनशिप के जरिये हम प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल संस्कृति का अनुभव कराना चाहते हैं।
20 देशों के 250 खिलाड़ी होंगे शामिल
चैंपियनशिप में मेजबान भारत, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, डेनमार्क, थाईलैंड, तुर्किये, सिंगापुर, इंडोनेशिया, हांगकांग- चीन, यूक्रेन, श्रीलंका, यूएई, इजरायल सहित 20 देशों के 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा भारत के 152 खिलाड़ी भाग लेंगे।चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी सहित गोमतीनगर विजयंत खंड व विनय खंड मिनी स्टेडियम में अभ्यास की सुविधा दी गई है।
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि लखनऊ में सैयद मोदी चैंपियनशिप सिर्फ खेल नहीं, हमारी संस्कृति, हमारे खिलाड़ियों और हमारी मेजबानी की पहचान बन चुकी है। इस साल मुकाबले असाधारण होंगे और दर्शक हर दिन कुछ नया और रोमांचक देखेंगे।
चैंपियनशिप के सुचारू आयोजन के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन से टूर्नामेंट मैनेजर की भूमिका में ज़ेड. सोफिया शीरर होर्वाथ होंगे। रेफरी जोज़ेफ कुप्रीवेक, सह रेफरी दीराज गूनेड्री, स्थानीय उप रेफरी सीआर राजीव, कंप्टीशन मैनेजर एफसी दत्तन और मैच कंट्रोलर की भूमिका में विश्वनाथ मलकोटिया होंगे। आज प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव व आयोजन सचिव डा.सुधर्मा सिंह व अन्य मौजूद रहे।
लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल ध्यानी को दी गई श्रद्धांजलि
आज प्रेस वार्ता से पूर्व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य व लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल ध्यानी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ईश्वर से परिजनों को इस असीम दु:ख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।
चैंपियनशिप को कई प्रमुख कॉरपोरेट्स का सहयोग प्राप्त है, जिनमें अडानी, इन्वेस्ट यूपी, मिगसन, एपको, ओमैक्स और विराज ग्रुप मुख्य प्रायोजक के रूप में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड, क्लियो काउंटी ग्रुप, रेडिको खेतान, सिडबी, एंबर ग्रुप, पीआईसीएल और बिग एफएम जैसे प्रायोजकों का सहयोग भी आयोजन के स्तर और अनुभव को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
मुख्य ड्रॉ में यूपी के खिलाड़ियों की मौजूदगी
चैंपियनशिप में यूपी की श्रुति मिश्रा व महिला युगल व मिश्रित युगल में चुनौती पेश करेंगी। महिला युगल के मुख्य ड्रा में यूपी की श्रुति मिश्रा, समृद्धि सिंह, सोनाली सिंह व तनीषा सिंह को जगह मिली हे। श्रुति मिश्रा प्रिया के साथ, समृद्धि सिंह रीवा के साथ, सोनाली सिंह दीपशिखा सिंह के साथ व तनीषा सिंह साक्षी गहलावत के साथ जोड़ी बनाकर उतरेगी। मिश्रित युगल में यूपी के आयुष अग्रवाल व श्रुति मिश्रा की जोड़ी दम दिखाएंगी।

